राम नाम सहज है...

 ऐसे करे श्रीराम की पूजा-अर्चना

दिन में आठों पहर राम की कथा और उनका कीर्तन तथा स्तोत्र-प्रार्थना आदि के साथ गंध, पुष्प, अक्षत, धूप, दीप, कपूर, कस्तूरी आदि पूजा-द्रव्यों से भगवान श्रीराम की प्रतिमा को विधिवत प्रतिष्ठित कर अर्चना करनी चाहिए. साथ ही, श्रीराम भक्त हनुमान की पूजा भी करनी चाहिए. हवन भी कराना चाहिए. इस तरह पूजन करने और सांस्कृतिक वातावरण होने से मन तथा घर की शुद्धि हो जाती है. आर. बी. धवन

 
 
Don't Miss